Prostarm Info Systems IPO: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट आउट हो गया है। कंपनी का IPO को 27 मई से 29 मई तक सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल 97.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों 39.49 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 222.14 गुना और QIBs ने 104.49 गुना सब्सक्राइब किया था। कंपनी ने इस IPO से ₹168.00 करोड़ जुटाए हैं, जो पूरी तरह से 1.60 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹105 प्रति शेयर तय किया गया था।
