Get App

Prostarm Info Systems IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ आउट, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?

Prostarm Info Systems IPO: जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिनको अलॉटमेंट मिला होगा उनके डीमैट खातों में कंपनी इक्विटी शेयर ट्रांसफर करेगी और जिन्हें नहीं मिला होगा उन्हें रिफंड जारी कर दिया जाएगा

Abhishek Guptaअपडेटेड May 31, 2025 पर 2:49 PM
Prostarm Info Systems IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ आउट, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?
कंपनी का IPO को 27 मई से 29 मई तक सब्सक्राइब किया गया

Prostarm Info Systems IPO: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट आउट हो गया है। कंपनी का IPO को 27 मई से 29 मई तक सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल 97.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों 39.49 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 222.14 गुना और QIBs ने 104.49 गुना सब्सक्राइब किया था। कंपनी ने इस IPO से ₹168.00 करोड़ जुटाए हैं, जो पूरी तरह से 1.60 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹105 प्रति शेयर तय किया गया था।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट का स्टेटस

जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिनको अलॉटमेंट मिला होगा उनके डीमैट खातों में कंपनी इक्विटी शेयर ट्रांसफर करेगी और जिन्हें नहीं मिला होगा उन्हें रिफंड जारी कर दिया जाएगा। आप अलॉटमेंट का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

BSE की वेबसाइट से ऐसे चेक करें:

1- BSE वेबसाइट पर इस लिंक पर जाएं:

2- 'Issue Type' में 'Equity' चुनें।

3- 'Issue Name' ड्रॉपडाउन मेनू में 'Prostarm Info Systems Limited' चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें