Get App

Rainbow Children's Medicare IPO: आज खुला इश्यू, जानिए लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कैसा है ये IPO

Rainbow Children's Medicare IPO: कंपनी 1,595 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है और इसका इश्यू प्राइस 516-542 रुपए तय किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2022 पर 10:45 AM
Rainbow Children's Medicare IPO: आज खुला इश्यू, जानिए लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कैसा है ये IPO
कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 470 करोड़ रुपए जुटाए

Rainbow Children's Medicare IPO: रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर का आईपीओ आज यानी 27 अप्रैल को खुला और 29 अप्रैल को बंद हो रहा है। कंपनी 1595 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। कंपनी अपने IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर शेयर लाएगी। इसके अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 470 करोड़ रुपए

मल्टी-स्पेशियालिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन Rainbow Children's Medicare ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले एंकर इनवेस्टर्स से 470 करोड़र रुपए जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 516-542 रुपए तय किया गया है। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स को 87 लाख शेयर 542 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किया है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर शेयर दिए हैं।

क्या करें निवेशक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें