Rainbow Children's Medicare IPO: रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर का आईपीओ आज यानी 27 अप्रैल को खुला और 29 अप्रैल को बंद हो रहा है। कंपनी 1595 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। कंपनी अपने IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर शेयर लाएगी। इसके अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे।