Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 3.19 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 4.54 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.42 लाख करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यह इश्यू आज करीब 26 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।