Get App

Regaal Resources IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स से देखिए अपना स्टेटस, लेटेस्ट GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!

Regaal Resources IPO Allotment: रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के इश्यू का साइज ₹306 करोड़ का है। यह आईपीओ 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 57.75 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 356.72 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 190.96 गुना सब्सक्राइब हुआ

Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:59 PM
Regaal Resources IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स से देखिए अपना स्टेटस, लेटेस्ट GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!
रीगल रिसोर्सेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹26 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहे है

Regaal Resources IPO: मक्का बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल मिलाकर 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब सभी की निगाहें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो सोमवार, 18 अगस्त को होनी है। निवेशक अपने अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) की वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

ऐसे देखें अलॉटमेंट का स्टेटस

1. BSE की वेबसाइट पर:

  • सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें