Regaal Resources IPO: मक्का बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल मिलाकर 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब सभी की निगाहें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो सोमवार, 18 अगस्त को होनी है। निवेशक अपने अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) की वेबसाइटों पर देख सकते हैं।