Get App

Rosmerta Digital Services: 18 नवंबर को खुलेगा अब तक का सबसे बड़ा SME IPO, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Rosmerta Digital Services से पहले डेनिश पावर (197.9 करोड़ रुपये), केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (189.5 करोड़ रुपये) और सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस (186.16 करोड़ रुपये) सबसे बड़े आईपीओ थे। इससे यह संकेत मिलता है कि आईपीओ के साइज धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 5:08 PM
Rosmerta Digital Services: 18 नवंबर को खुलेगा अब तक का सबसे बड़ा SME IPO, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का 206 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Rosmerta Digital Services SME IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का 206 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह 200 करोड़ रुपये से ज्यादा साइज वाला पहला आईपीओ है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

सबसे बड़ा SME IPO

रोसमेर्टा से पहले डेनिश पावर (197.9 करोड़ रुपये), केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (189.5 करोड़ रुपये) और सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस (186.16 करोड़ रुपये) सबसे बड़े आईपीओ थे। इससे यह संकेत मिलता है कि आईपीओ के साइज धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

इसके अलावा, 2024 में अब तक 10 आईपीओ (रोसमेर्टा सहित) ऐसे रहे, जिनका मिनिमम साइज 100 करोड़ रुपये है। वहीं, पिछले साल केवल एक आईपीओ का इश्यू साइज (स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट) 100 करोड़ रुपये से अधिक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें