Rosmerta Digital Services SME IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का 206 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह 200 करोड़ रुपये से ज्यादा साइज वाला पहला आईपीओ है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।