Rosmerta Digital Services IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने अपने 206 करोड़ रुपये के IPO को फिलहाल टाल दिया है। इसके पीछे बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों को कारण बताया गया है। इसे SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट में देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO बताया जा रहा था। यह 18 नवंबर को खुलने वाला था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोसमेर्टा ने एक सार्वजनिक घोषणा में IPO को टालने के बारे में बताया। कंपनी ने IPO लाने की नई तारीख तय नहीं की है।
