RSB रिटेल इंडिया अपने IPO के जरिए 1500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट जमा कर दिया है। इस IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.98 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। RSB रिटेल इंडिया मल्टीब्रांड फॉर्मेट वाले आउटलेट्स, एक्सक्लूसिव एथनिक फॉर्मेट वाले आउटलेट्स और हाइपरमार्केट के जरिए अपना कारोबार चलाती है।