Get App

Ruchi Soya FPO: सेबी के ऑर्डर के बाद कई निवेशक FPO से बाहर निकले, सब्सक्रिप्शन में आई गिरावट

Ruchi Soya FPO: 28 मार्च तक जहां Ruchi Soya का FPO 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं निवेशकों को बाहर निकलने के बाद सब्सक्रिप्शन घटकर 2.58 गुना रह गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 10:34 AM
Ruchi Soya FPO: सेबी के ऑर्डर के बाद कई निवेशक FPO से बाहर निकले, सब्सक्रिप्शन में आई गिरावट
सेबी ने कहा कि 28 से 30 मार्च यानी तीन दिनों के भीतर रुचि सोया के FPO में निवेश करने वाले रिटेल इनवेस्टर्स निकल सकते हैं।

Ruchi Soya FPO: रुचि सोया का FPO 28 मार्च तक 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि सब्सक्रिप्शन बंद होने के कुछ देर बाद ही सेबी ने कहा कि निवेशक चाहें तो 30 मार्च तक कंपनी के FPO से निकल सकते हैं। 28 मार्च तक जहां Ruchi Soya का FPO 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं निवेशकों को बाहर निकलने के बाद सब्सक्रिप्शन घटकर 2.58 गुना रह गया है।

29 मार्च को सुबह 11.15 बजे तक रिटेल सब्सक्रिप्शन 0.9% से घटकर 0.4% रह गया। रिटेल इनवेस्टर्स की बात करें तो करीब 1.23 बोलियां वापस ले ली हैं।

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का सब्सक्रिप्शन 2.20 गुना से घटकर 1.6 गुना रह गया है। CNBC-TV18 के मुताबिक, करीब 4.95 करोड़ बोलियां वापस ले ली गई हैं।

रुचि सोया पर पतंजलि ग्रुप का मालिकाना हक है। बाबा रामदेव की इस कंपनी के FPO का इश्यू प्राइस 615-650 रुपए तय किया है। कंपनी देश की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल कंपनियों में से एक है। दिवालिया होने के बाद रुचि सोया शेयर बाजार से डीलिस्ट हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें