Ruchi Soya FPO: रुचि सोया का FPO 28 मार्च तक 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि सब्सक्रिप्शन बंद होने के कुछ देर बाद ही सेबी ने कहा कि निवेशक चाहें तो 30 मार्च तक कंपनी के FPO से निकल सकते हैं। 28 मार्च तक जहां Ruchi Soya का FPO 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं निवेशकों को बाहर निकलने के बाद सब्सक्रिप्शन घटकर 2.58 गुना रह गया है।