Sacheerome IPO: सचीरोम के आईपीओ के लिए 11 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ। NSE SME का यह आईपीओ बोली के तीसरे और आखिरी दिन करीब 313 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, वे अब शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। सचीरोम आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस 12 जून यानी आज फाइनल होने की उम्मीद है। आईपीओ को ऑफर किए गए 40.18 लाख शेयरों के मुकाबले 125.76 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
