Get App

Sacheerome IPO Allotment: आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP

Sacheerome IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद कंपनी 13 जून को रिफंड शुरू करेगी और डीमैट खातों में शेयरों का ट्रांसफर करेगी। सचीरोम लिमिटेड के शेयर सोमवार, 16 जून, 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 2:56 PM
Sacheerome IPO Allotment: आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP
QIBs ने अपने कोटे को 173.15 गुना सब्सक्राइब किया

Sacheerome IPO: सचीरोम के आईपीओ के लिए 11 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ। NSE SME का यह आईपीओ बोली के तीसरे और आखिरी दिन करीब 313 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, वे अब शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। सचीरोम आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस 12 जून यानी आज फाइनल होने की उम्मीद है। आईपीओ को ऑफर किए गए 40.18 लाख शेयरों के मुकाबले 125.76 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने अपने कोटे को 173.15 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने अपनी श्रेणी को 808.56 गुना सब्सक्राइब किया और रिटेल निवेशकों ने भी 180 गुना से अधिक बुक किया। आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद कंपनी 13 जून को रिफंड शुरू करेगी और डीमैट खातों में शेयरों का ट्रांसफर करेगी। सचीरोम लिमिटेड के शेयर सोमवार, 16 जून, 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं

आईपीओ का प्राइस बैंड और साइज

Sacheerome आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया था। यह ₹61.62 करोड़ का बुक-बिल्डिंग ऑफर था, जिसमें पूरी तरह से 60.41 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। यह कंपनी सुगंध और स्वाद बनाने के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल एक नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सचीरोम आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

निवेशक NSE और इश्यू रजिस्ट्रार, MUFG Intime India की वेबसाइटों पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

MUFG Intime India पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें