Get App

Sacheerome IPO: बोली के अंतिम दिन 312.9 गुना हुआ सब्सक्राइब्ड, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Sacheerome IPO: इस IPO का प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर था। रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में 180.28 गुना बोली लगाई

Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 6:20 PM
Sacheerome IPO: बोली के अंतिम दिन 312.9 गुना हुआ सब्सक्राइब्ड, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
साचीरोम लिमिटेड के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹143 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं

Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली साचीरोम लिमिटेड का IPO आज, 11 जून को बंद हो गया। ₹61.62 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बोली के अंतिम दिन शाम 5:00 बजे तक यह आईपीओ 312.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। 40,18,800 शेयरों के मुकाबले 1,25,76,46,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल और NII नेवेशकों ने क्रमशः 180.28 गुना और 808.56 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के कोटे को 173.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP।

पहले जानिए IPO की पूरी टाइमलाइन

IPO खुला: 9 जून, 2025

IPO बंद हुआ: 11 जून, 2025

अलॉटमेंट: 12 जून, 2025

रिफंड की शुरुआत:13 जून, 2025

डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट: 13 जून, 2025

सब समाचार

+ और भी पढ़ें