Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली साचीरोम लिमिटेड का IPO आज, 11 जून को बंद हो गया। ₹61.62 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बोली के अंतिम दिन शाम 5:00 बजे तक यह आईपीओ 312.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। 40,18,800 शेयरों के मुकाबले 1,25,76,46,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल और NII नेवेशकों ने क्रमशः 180.28 गुना और 808.56 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के कोटे को 173.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP।
