Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का IPO 25 जून को बोली लगाने के लिए खुलेगा। कंपनी RHP के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू का लक्ष्य ₹540 करोड़ जुटाना है। एंकर निवेशकों के लिए बोली मंगलवार, 24 जून को खुलेगी और यह आईपीओ 27 जून को बंद होगा। इस आईपीओ में ₹440 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप के शेयरधारकों द्वारा ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा।