Get App

Sambhv Steel Tubes IPO: ₹77-₹82 के प्राइस बैंड पर 25 जून को खुलेगा आईपीओ, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?

Sambhv Steel Tubes IPO का प्राइस बैंड ₹77 से ₹82 निर्धारित किया गया है। निवेशक न्यूनतम 182 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को ₹14924 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 7:42 PM
Sambhv Steel Tubes IPO: ₹77-₹82 के प्राइस बैंड पर 25 जून को खुलेगा आईपीओ, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?
संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे

Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का IPO 25 जून को बोली लगाने के लिए खुलेगा। कंपनी RHP के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू का लक्ष्य ₹540 करोड़ जुटाना है। एंकर निवेशकों के लिए बोली मंगलवार, 24 जून को खुलेगी और यह आईपीओ 27 जून को बंद होगा। इस आईपीओ में ₹440 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप के शेयरधारकों द्वारा ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Sambhv Steel Tubes IPO का प्राइस बैंड ₹77 से ₹82 निर्धारित किया गया है। निवेशक न्यूनतम 182 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को ₹14924 का निवेश करना होगा। आपको बता दें कि रिजर्व कर्मचारी कोटे में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर पर ₹4 की छूट दी जा रही है। इस आईपीओ का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। संभव स्टील आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें