कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI अगले कुछ हफ्तों में तीन प्रमुख IPO को मंजूरी दे सकता है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, इनमें नॉन-बैंक लेंडर्स HDB Financial Services और Hero FinCorp के साथ-साथ सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल निर्माता Vikram Solar के IPO शामिल हैं।