Get App

फिर गुलजार होने वाला है IPO का बाजार, SEBI जल्द दे सकता है इन तीन बड़े इश्यू को मंजूरी

प्राइमरी मार्केट में जल्द बड़ी हलचल दिख सकती है। SEBI जल्द तीन दिग्गज कंपनियों के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को मंजूरी दे सकता है। ये कंपनियां हजारों करोड़ के आईपीओ लाने वाली हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 11:30 PM
फिर गुलजार होने वाला है IPO का बाजार, SEBI जल्द दे सकता है इन तीन बड़े इश्यू को मंजूरी
HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा नॉन-बैंकिंग लेंडर IPO हो सकता है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI अगले कुछ हफ्तों में तीन प्रमुख IPO को मंजूरी दे सकता है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, इनमें नॉन-बैंक लेंडर्स HDB Financial Services और Hero FinCorp के साथ-साथ सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल निर्माता Vikram Solar के IPO शामिल हैं।

HDB Financial IPO

HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा नॉन-बैंकिंग लेंडर IPO हो सकता है। हालांकि Tata Capital का ₹15,000 करोड़ का प्रस्तावित IPO अभी SEBI की मंजूरी के इंतजार में है।

HDB का यह IPO, Hyundai Motor India के पिछले साल के $3.3 बिलियन के डील के बाद सभी सेक्टर्स में सबसे बड़ा इश्यू माना जा रहा है। इसमें ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसे HDFC Bank द्वारा बेचा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें