Senores Pharmaceuticals IPO: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने 260.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह आईपीओ कल यानी 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सेनोरेस ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, " कंपनी ने 391 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 66.65 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।" कंपनी ने आगे कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित 66.65 लाख शेयरों में से 22.99 लाख शेयर 3 घरेलू म्यूचुअल फंडों को उनकी कुल 4 स्कीम्स के माध्यम से आवंटित किए गए।"
