Get App

Senores Pharmaceuticals IPO: एंकर बुक के जरिए आया 261 करोड़ रुपये का निवेश, 20 दिसंबर को खुलेगा इश्यू

Senores Pharmaceuticals IPO: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटरों सहित मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 10:06 PM
Senores Pharmaceuticals IPO: एंकर बुक के जरिए आया 261 करोड़ रुपये का निवेश, 20 दिसंबर को खुलेगा इश्यू
Senores Pharmaceuticals IPO: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने 260.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Senores Pharmaceuticals IPO: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने 260.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह आईपीओ कल यानी 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सेनोरेस ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, " कंपनी ने 391 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 66.65 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।" कंपनी ने आगे कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित 66.65 लाख शेयरों में से 22.99 लाख शेयर 3 घरेलू म्यूचुअल फंडों को उनकी कुल 4 स्कीम्स के माध्यम से आवंटित किए गए।"

Senores Pharmaceuticals IPO: इन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने लगाया दांव

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा मैनुलाइफ, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, ट्रू कैपिटल, मेरु इन्वेस्टमेंट फंड और एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस जैसे डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया है। इसके अलावा, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जनरल, बीकन स्टोन कैपिटल, एलसी फेरोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड, इंटीग्रेटेड ग्लोबल स्ट्रैटेजीज और फॉर्च्यून हैंड्स ग्रोथ फंड ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में शेयर खरीदे।

Senores Pharmaceuticals IPO के बारे में 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें