Senores Pharmaceuticals IPO: फार्मा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का 582.11 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 दिसंबर को बंद हो चुका है। अब 30 दिसंबर को शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। IPO में 500 करोड़ रुपये के 1.28 करोड़ नए शेयर जारी हुए और 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। बिडिंग 20 दिसंबर को 372-391 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में शुरू हुई थी।
