Get App

Senores Pharmaceuticals IPO 98 गुना भरकर बंद, अब 30 दिसंबर को 72% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर

Senores Pharmaceuticals IPO: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के रेगुलेटेड मार्केट्स पर फोकस्ड है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 288 प्रतिशत बढ़कर 32.7 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि में मुनाफा 23.94 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 11:09 PM
Senores Pharmaceuticals IPO 98 गुना भरकर बंद, अब 30 दिसंबर को 72% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
IPO से पहले Senores Pharmaceuticals ने एंकर इनवेस्टर्स से 260.63 करोड़ रुपये जुटाए।

Senores Pharmaceuticals IPO: फार्मा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का 582.11 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 दिसंबर को बंद हो चुका है। अब 30 दिसंबर को शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। IPO में 500 करोड़ रुपये के 1.28 करोड़ नए शेयर जारी हुए और 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। बिडिंग 20 दिसंबर को 372-391 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में शुरू हुई थी।

शेयरों की लिस्टिंग को लेकर अनुमान की बात करें तो ग्रे मार्केट में Senores Pharmaceuticals का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 391 रुपये से 284 रुपये या 72.63 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 675 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

IPO 97.86 गुना सब्सक्राइब

कंपनी के प्रमोटर स्वप्निल जतिनभाई शाह और अशोक कुमार विजय सिंह बरोत हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 260.63 करोड़ रुपये जुटाए। IPO 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 97.84 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 100.35 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 93.16 गुना भरा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें