Seshaasai Technologies IPO: मुंबई स्थित शेषासाई टेक्नोलोजिज ने पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने 27 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। कंपनी में ब्लैकस्टोन इंडिया के पूर्व एग्जीक्यूटिव मैथ्यू साइरियाक के मालिकाना हक वाली फ्लोरिंट्री नेक्स्टेक का भी पैसा लगा है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन की ओर से 78,74,015 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।