Get App

Seshaasai Technologies ला रही है IPO, रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा

Seshaasai Technologies IPO के लिए IIFL Capital Services, ICICI Securities और SBI Capital Markets बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में शेषासाई टेक्नोलोजिज की भारत में क्रेडिट और डेबिट कार्ड इश्यूएंस में बाजार हिस्सेदारी 34.5 प्रतिशत थी। कंपनी देश में चेक लीफ बनाने वाले सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 10:54 PM
Seshaasai Technologies ला रही है IPO, रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा
Seshaasai Technologies का फिलहाल कोई लिस्टेड कॉम्पिटीटर नहीं है।

Seshaasai Technologies IPO: मुंबई स्थित शेषासाई टेक्नोलोजिज ने पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने 27 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। कंपनी में ब्लैकस्टोन इंडिया के पूर्व एग्जीक्यूटिव मैथ्यू साइरियाक के मालिकाना हक वाली फ्लोरिंट्री नेक्स्टेक का भी पैसा लगा है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन की ओर से 78,74,015 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

कंपनी मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल ​सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह IPO लॉन्च होने से पहले 120 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है। अगर इस तरह का प्री-IPO प्लेसमेंट आता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

Seshaasai Technologies में प्रमोटर्स के पास 95 प्रतिशत शेयर

प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन के पास शेषासाई टेक्नोलोजिज में 47.5-47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी Florintree Nextech LLP के पास है। इस साल 20 दिसंबर को प्रमोटर्स ने 339 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 73.8 लाख शेयर Florintree Nextech LLP को अलॉट किए थे। डील की कुल वैल्यू 250.21 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें