Get App

Shadowfax का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सभी जरूरी बातें

इस कंपनी में कई बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है। इनमें फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड वेंचर्स, मिरै एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स शामिल हैं। शैडोफैक्स ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल और वैल्यू एडेड सर्विसेज को लॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2026 पर 9:02 PM
Shadowfax का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सभी जरूरी बातें
कंपनी आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी।

शैडोफैक्स का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा। इसका साइज 1,900 करोड़ रुपये होगा। इसके लिए कंपनी की वैल्यूएशन 7,400 करोड़ रुपये लगाई गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने 12 जनवरी को यह बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी इस हफ्ते आईपीओ में शेयर के प्राइस बैंड के बारे में ऐलान करेगी। शैडोफैक्स लॉजिस्टिक्स सर्विसेज ऑफर करती है।

कंपनी 7400 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है

Shadowfax के आईपीओ के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने पीटीआई को बताया कि कंपनी करीब 7,400 करोड़ रुपये का पोस्ट मार्केट वैल्यूएशन चाहती है। यह पहले के 8,500 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के अनुमान से कम है। प्राइसिंग कम रखने की वजह लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करना हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल भी होगा। इसके तहत प्रमोटर्स अपने 900 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

कई प्रमोटर्स ओएफएस में बचेंगे अपने शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें