Get App

Shanti Gold IPO: सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन GMP में बंपर उछाल, जानिए निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold IPO: इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और यह अब तक 2.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कोटे का 3.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 2:08 PM
Shanti Gold IPO: सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन GMP में बंपर उछाल, जानिए निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति शेयर तय किया है। यह IPO 1.80 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO शुक्रवार, 25 जुलाई को 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज, 28 जुलाई को सुबह 10:54 बजे तक इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और यह 2.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कोटे का 3.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को अभी तक 1% सब्सक्रिप्शन मिला है।

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति शेयर तय किया है। यह IPO 1.80 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का लक्ष्य ₹360.11 करोड़ जुटाना है। निवेशक एक लॉट जिसमें 75 शेयर है के लिए बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू मंगलवार, 29 जुलाई को बंद होगा।

जानिए शांति गोल्ड इंटरनेशनल के बारे में

2003 में स्थापित शांति गोल्ड इंटरनेशनल 22 कैरेट CZ कास्टिंग सोने के आभूषण मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो अपने जबरदस्त डिजाइनों और हाई क्वालिटी वाली कारीगरी के लिए जानी जाती है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपने ज्वैलरी बेचती है। इसके ग्राहकों में जोयलुक्कास, ललिता ज्वैलरी, अलुक्कास एंटरप्राइजेज और अन्य प्रमुख ब्रांड शामिल है। यह 15 भारतीय राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में काम करती है, और अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और कतर को निर्यात करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें