Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO शुक्रवार, 25 जुलाई को 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज, 28 जुलाई को सुबह 10:54 बजे तक इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और यह 2.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कोटे का 3.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को अभी तक 1% सब्सक्रिप्शन मिला है।