Get App

Northern Arc Capital IPO पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल खुदरा लोन बांटती है। इसका फोकस MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस (MFI), कंज्यूमर फाइनेंस, वीइकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर फाइनेंस पर है। इसके आईपीओ को खुदरा निवेशक का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत हैं। जानिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:14 PM
Northern Arc Capital IPO पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

Northern Arc Capital IPO: लोट बांटने वाली कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। पहले ही दिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया। ₹777 करोड़ का यह इश्यू ओवरऑल भी 2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 158 रुपये यानी 60.08 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.02 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 4.48 गुना

खुदरा निवेशक- 3.87 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें