Northern Arc Capital IPO: लोट बांटने वाली कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। पहले ही दिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया। ₹777 करोड़ का यह इश्यू ओवरऑल भी 2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 158 रुपये यानी 60.08 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।