Unimech Aerospace IPO: यूनीमेच ऐरोस्पेस का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले 18 एंकर निवेशकों से इसने 149.55 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकरबुक के तहत 7 घरेलू म्यूचुअल फंड्स की 10 स्कीमों को 79.77 करोड़ रुपये के शेयर ₹785 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज जब इसका ₹500 करोड़ का इश्यू खुला तो इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और फटाफट यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 480 रुपये यानी 61.15% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
