IRM Energy IPO: गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) का 545.40 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। इस आईपीओ में 480-505 रुपये के प्राइस बैंड और 29 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह 67 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। अधिकतर मार्केट एनालिस्ट्स ने अलग-अलग सेक्टर में इसके ग्राहक, सीएनजी और पीएनजी का बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और इसके विस्तार के साथ-साथ पिछले कुछ वित्त वर्षों से मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
Should you subscribe: पैसे लगाएं या नहीं
आनंद राठी के मुताबिक बाकी फ्यूल की तुलना में आईआरएम एनर्जी अधिक भरोसेमंद और पर्यावरण के अनुकूल फ्यूल मुहैया कराती है। ऐसे में इसकी ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिख रही है। ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी वैल्यू ठीक दिख रही है और ऐसे में इसे लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
Reliance Securities: Subscribe
ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके ग्राहक इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और घरेलू, सभी सेगमेंट से हैं जिसके चलते इसका कारोबार काफी डाईवर्सिफाई है। वॉल्यूम में लगातार ग्रोथ, तमिलनाडु से नए कारोबार मिलने के चलते ब्रोकरेज ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
Swastika Investmart: Subscribe
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति के मुताबिक अभी यह कंपनी ग्रोथ की शुरुआती अवस्था में है और इसकी सीमित जगहों पर मौजूदगी, सरकारी नीतियों, रेवेन्यू जेनेरेशन में देरी इत्यादि जैसे रिस्क और कुछ अनजाने फैक्टर्स से इसके ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। पिछले कुछ वित्त वर्षों में इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत रही है, सिवाय वित्त वर्ष 2023 के जब जियोपॉलिटिकल परिस्थितियों के चलते गैस की कीमतों में उछाल से इसके मुनाफे पर असर पड़ा था। शिवानी के मुताबिक यह इश्यू 24.12x P/E वैल्यूएशन पर है जो इसकी सही वैल्यू लग रही है। इन सब बातों को देखते हुए और पॉजिटिव ग्रोथ आउटलुक के चलते शिवानी ने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
Mehta Equities: Subscribe
505 रुपये के भाव पर इस कंपनी की वैल्यू 2072 करोड़ रुपये बैठ रही है और इसका P/E 19.26x आ रहा है जो पियर्स के लगभग बराबर ही है। अब इंडस्ट्रीज नेचुरल गैस की तरफ शिफ्ट हो रही हैं तो बाजार में दबदबे और स्ट्रैटेजी के चलते IRM Energy इसका फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। ऐसे में मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
IRM Energy IPO की डिटेल्स
आईआरएम एनर्जी का ₹545.40 करोड़ का आईपीओ 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 480-505 रुपये का प्राइस बैंड और 29 शेयरों का लॉट साइज है। एंप्लॉयीज को 48 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को फाइनल होगा और फिर BSE, NSE पर 31 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू के लिए लिंक इनटाइम रजिस्ट्रार है।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1.08 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 307.26 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के डेवलपमेंट में होगा। 135 करोड़ रुपये से कुछ कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी फंड का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।