Credit Cards

Honasa Consumer IPO: खुल गया ₹1701 करोड़ का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले समझ लें रेड सिग्नल

Honasa Consumer IPO: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (the Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और फाउंडर्स और शिल्पा शेट्टी समेत कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे। कंपनी के फाइनेंशियल परफॉरमेंस, रिस्क और अवसरों को देखते हुए ब्रोकरेज का मिला-जुला रुझान है

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
होनासा के रेवेन्यू की सीएजीआर FY21 से FY23 के दौरान 80 फीसदी रही है। इस दौरान EBITDA में 9 फीसदी गिरावट आई है। EBITDA मार्जिन भी गिरा है। यह FY21 में 6 फीसदी था, जो FY23 में गिरकर 1.5 फीसदी पर आ गया है।

Honasa Consumer IPO: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और फाउंडर्स और शिल्पा शेट्टी समेत कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे। कंपनी के फाइनेंशियल परफॉरमेंस, रिस्क और अवसरों को देखते हुए ब्रोकरेज का मिला-जुला रुझान है और कुछ एनालिस्ट्स ने मीडियम से लॉन्ग टर्म के हिसाब से इसमें निवेश की सलाह दी है।

ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 7 रुपये यानी 2.16 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Crompton Greaves में नहीं शामिल होगी Butterfly, पब्लिक शेयरहोल्डर्स ने विलय के खिलाफ दिया वोट


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

Canara Bank Securities

ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी इससे पहले निगेटिव कैश फ्लो झेल चुकी है और इसे घाटा भी हो चुका है। अब आगे अगर इसे घाटा होता है तो इसके कारोबार के साथ-साथ शेयरों पर भी असर पड़ेगा। होनासा कंज्यूमर ने जिन सब्सिडियरीज को खरीदा है जैसे कि जस्ट4किड्स, बीब्लंट, बीब्लंट स्प्रैट और फ्यूजन, ये सभी लंबे समय तक घाटे में थीं। आगे ये फायदे में आएंगी या नहीं, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि केनरा बैंक सिक्योरिटीज के मुताबिक इसका वैल्यूएशन सही भाव पर है जिसके चलते ब्रोकरेज ने इस लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है।

Swastika Investmart

स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के मुताबिक यह घाटे में चल रही है तो इसका वास्तविक P/E नहीं निकाला जा सकता है लेकिन हालिया निवेश में आउटफ्लो के हिसाब से इसका वैल्यूएशन काफी हाई दिख रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल परफॉरमेंस ऊपर-नीचे रहा है और यह घाटे में भी रह चुकी है। इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स खुद तैयार करने की बजाय थर्ड पार्टी पर निर्भर है और इसके प्रॉडक्ट फॉर्मूलों पर इसका कोई पेटेंट भी नहीं है। ऐसे में स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट की हेड (वेल्थ) शिवानी न्याति के मुताबिक इस इश्यू को अवायड करना ही सही होगा।

Rajgor Castor की 18% प्रीमियम पर लिस्टिंग,  107 गुना से अधिक भरा था IPO

Honasa Consumer IPO की डिटेल्स

होनासा कंज्यूमर के 1701 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 308-324 रुपये का प्राइस बैंड और 46 शेयरों का लॉट फिक्स है। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसका 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 10 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इश्यू के तहत 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 41,248,162 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। इस आईपीओ के जरिए वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल के पैसे जो शेयर बेचेंगे, उन्हें मिलेंगे। वहीं नए शेयर जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे; वह विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा।

फिनफ्लूएंसर के स्टार्टअप The 1% Club में बड़ा निवेश, Nikhil Kamath ने डाले ₹10 करोड़

Honasa Consumer के बारे में

शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा को वित्त वर्ष 2021 में 1,324.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और अगले ही वित्त वर्ष में 14.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि फिर वित्त वर्ष 2023 में इसे 150.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। चालू वित्त वर्ष 2024 में बात करें तो जून तिमाही में इसे 24.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।