Get App

Shree Tirupati Balajee Agro IPO: निवेश करने का बना रहे हैं मन? पहले जान लें GMP और कंपनी का पूरा कारोबार

Shree Tirupati Balajee Agro का IPO आज 3 सितंबर को अनलिस्टेड मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 99 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 19 फीसदी का मुनाफा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 11:01 PM
Shree Tirupati Balajee Agro IPO: निवेश करने का बना रहे हैं मन? पहले जान लें GMP और कंपनी का पूरा कारोबार
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का आईपीओ 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Shree Tirupati Balajee Agro IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का आईपीओ 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 169.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 9 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। मध्य प्रदेश स्थित कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

Shree Tirupati Balajee कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से होने वाली आय में से 52.27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। मई 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर इसका कुल कर्ज 245.33 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, 13.5 करोड़ रुपये का उपयोग इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 10.74 करोड़ रुपये का उपयोग सब्सिडियरी कंपनियों की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी शेष फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी।

Shree Tirupati Balajee Agro IPO से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें