Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कंपनी ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस आईपीओ के तहत 2 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।