Get App

Shreeji Shipping Global लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

Shreeji Shipping Global IPO: गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल ड्राई बल्क कैरियर के अधिग्रहण के लिए करना चाहती है। अशोककुमार हरिदास लाल और जितेंद्र हरिदास लाल की कंपनी के पास 75 से ज्यादा जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज, छोटे जहाज, टग बोट और फ्लोटिंग क्रेन शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 2:59 PM
Shreeji Shipping Global लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात
Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कंपनी ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस आईपीओ के तहत 2 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Shreeji Shipping Global का बिजनेस

गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल ड्राई बल्क कैरियर के अधिग्रहण के लिए करना चाहती है। अशोककुमार हरिदास लाल और जितेंद्र हरिदास लाल की कंपनी के पास 75 से ज्यादा जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज, छोटे जहाज, टग बोट और फ्लोटिंग क्रेन शामिल हैं। साथ ही, कंपनी के पास 380 से ज्यादा अर्थमूविंग इक्विपमेंट्स भी हैं। यह कंपनी भारत और श्रीलंका के बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स की सुविधा देती है।

जामनगर स्थित श्रीजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी मुख्य रूप से भारत के पश्चिमी तट पर गैर-प्रमुख बंदरगाहों और जेट्टीज़ पर फोकस करती है। सितंबर 2024 तक, इसने 20 से अधिक बंदरगाहों और जेट्टीज़ पर सेवाएं दी हैं। इनमें भारत के प्रमुख बंदरगाह कांडला, गैर-प्रमुख बंदरगाह जैसे नवलखी, मगदल्ला, भावनगर, बेड़ी और धर्मतर, और विदेश में श्रीलंका के पुट्टलम पोर्ट शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें