Shreeji Shipping IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के ₹411 करोड़ के IPO को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला है। गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के अंतिम दिन यह 58.08 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 110.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 72.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.92 गुना भरा है।