Get App

Shreeji Shipping IPO अंतिम दिन 58 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?

Shreeji Shipping IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल एक इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल व्यापार के विस्तार के लिए करेगी। ₹251.2 करोड़ का उपयोग 'सुप्रामैक्स' कैटेगरी के ड्राई बल्क कैरियर खरीदने के लिए किया जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 7:05 PM
Shreeji Shipping IPO अंतिम दिन 58 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ₹39 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं जो फिलहाल 15.48% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है

Shreeji Shipping IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के ₹411 करोड़ के IPO को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला है। गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के अंतिम दिन यह 58.08 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 110.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 72.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.92 गुना भरा है।

IPO की पूरी जानकारी

प्राइस बैंड: ₹240 से ₹252 प्रति शेयर

अंतिम बोली की तारीख: 21 अगस्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें