रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने पिछले वित्त वर्ष में 32 फीसदी की बढ़त के साथ 3430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की है। मजबूत हाउसिंग डिमांड के चलते कंपनी की बिक्री में यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर खुलने वाला है। गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से किफायती और मध्यम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट में कारोबार करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,590 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।
