Get App

Signature Global की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 32% बढ़ी, 20 सितंबर को खुलने वाला है IPO

Signature Global का आईपीओ 20 सितंबर को खुलने वाला है। कंपनी आईपीओ के जरिए 720 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इसमें 22 सितंबर तक निवेश का मौका होगा। पिछले साल जुलाई में सिग्नेचर ग्लोबल ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 9:45 PM
Signature Global की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 32% बढ़ी, 20 सितंबर को खुलने वाला है IPO
Signature Global ने पिछले वित्त वर्ष में 32 फीसदी की बढ़त के साथ 3430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की है।

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने पिछले वित्त वर्ष में 32 फीसदी की बढ़त के साथ 3430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की है। मजबूत हाउसिंग डिमांड के चलते कंपनी की बिक्री में यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर खुलने वाला है। गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से किफायती और मध्यम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट में कारोबार करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,590 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।

कस्टमर्स से 1920 करोड़ रुपये का कलेक्शन

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के आधार पर सिग्नेचर ग्लोबल का कस्टमर्स से कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये हो गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 1282.14 करोड़ रुपये था। सिग्नेचर ग्लोबल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रजत कथूरिया ने कहा कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की 78.35 फीसदी हिस्सेदारी है। लिस्ट होने के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर करीब 69-70 फीसदी रह जाएगी।

20 सितंबर को खुलेगा आईपीओ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें