Get App

Skoda Tubes Limited IPO: सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 57.37 गुना हुआ सबस्क्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Skoda Tubes IPO: गुजरात की इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 1.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी इस आईपीओ से ₹220 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO से होने वाली आय का उपयोग कंपनी सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने,

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 30, 2025 पर 8:16 PM
Skoda Tubes Limited IPO: सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 57.37 गुना हुआ सबस्क्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP
रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे का 20.89 गुना बोली लगाई

Skoda Tubes Limited IPO: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी के IPO को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला। यह आईपीओ 30 मई को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 57.37 गुना सबस्क्राइब हुआ है। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹130-140 प्रति शेयर है। बोली लगाने के दूसरे दिन गुरुवार को यह आईपीओ 8.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तीसरे व अंतिम दिन तक आंकड़ा 57.37 गुना तक पहुंच गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले 63.70 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹66 करोड़ जुटाए थे।

किस कोटे में कितना हुआ सबस्क्राइब?

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) अपने रिजर्व कोटे का 121.72 गुना सबस्क्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे का 20.89 गुना वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने हिस्से का 72.97 गुना बोली लगाई। आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट 2 जून को होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों को 4 जून, 2025 को NSE और BSE पर लिस्ट किया जाएगा।

आईपीओ से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

गुजरात की इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 1.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी इस आईपीओ से ₹220 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO से होने वाली आय का उपयोग कंपनी सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

क्या करती है कंपनी

Scoda Tubes स्टेनलेस-स्टील ट्यूब और पाइप का निर्माण करती है। यह सीमलेस ट्यूब और पाइप बनाती है। ये ऐसे पाइप होते हैं जिनमें कोई वेल्डिंग जोड़ नहीं होता, जिससे वे उच्च दबाव और तापमान वाले अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त होते हैं। जैसे: स्टेनलेस स्टील सीमलेस पाइप, स्टेनलेस स्टील सीमलेस ट्यूब, स्टेनलेस स्टील, सीमलेस "U" ट्यूब, स्टेनलेस स्टील इंस्ट्रूमेंटेशन ट्यूब। इसके साथ ही कंपनी वेल्डेड ट्यूब और पाइप भी बनाती है जो विभिन्न औद्योगिक उपयोगों के लिए कॉस्ट इफेक्टिव होते है और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें