Skoda Tubes Limited IPO: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी के IPO को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला। यह आईपीओ 30 मई को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 57.37 गुना सबस्क्राइब हुआ है। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹130-140 प्रति शेयर है। बोली लगाने के दूसरे दिन गुरुवार को यह आईपीओ 8.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तीसरे व अंतिम दिन तक आंकड़ा 57.37 गुना तक पहुंच गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले 63.70 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹66 करोड़ जुटाए थे।