SMEs IPO News: आमतौर पर आईपीओ खुलने से पहले कुछ शेयरों को एंकर निवेशकों को बिक्री के लिए रखा जाता है। अब सामने आ रहा है कि इस साल छोटी और मंझली कंपनियों (SMEs) के जितने आईपीओ आए, उसमें अधिकतर में कुछ ही एंकर बुक का निवेशकों का दबदबा अधिक रहा। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से सामने आया है कि कुछ निवेशकों ने कई आईपीओ के एंकर बुक में हिस्सा लिया। इन आंकड़ों के मुताबिक इस साल 100 से अधिक एसएमईज के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसमें भी टॉप के पांच निवेशकों का नाम 20% से अधिक आईपीओ के एंकर बुक में आया और टॉप के तीन निवेशकों की करीब 30% एंकर बुक में हिस्सेदारी रही। यह खुलासा प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से हुआ है।