Spunweb Nonwoven IPO: स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का IPO आज, यानी 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह NSE के स्मॉलकैप सेक्शन का IPO है। कंपनी ने अपने आईपीओ के माध्यम से ₹60.98 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर रखा गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक, इस इश्यू को 3.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 5.68 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 2.12 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 16 जुलाई है।