Get App

Spunweb Nonwoven IPO: पहले दिन ही 3.29 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP देख आप भी करना चाहेंगे सब्सक्राइब!

Spunweb Nonwoven IPO: ₹60.98 करोड़ का Spunweb Nonwoven का आईपीओ पूरी तरह से 63.52 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस SME IPO का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर तय किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 2:42 PM
Spunweb Nonwoven IPO: पहले दिन ही 3.29 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP देख आप भी करना चाहेंगे सब्सक्राइब!
सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 5.68 गुना सब्सक्राइब कर लिया है

Spunweb Nonwoven IPO: स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का IPO आज, यानी 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह NSE के स्मॉलकैप सेक्शन का IPO है। कंपनी ने अपने आईपीओ के माध्यम से ₹60.98 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर रखा गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक, इस इश्यू को 3.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 5.68 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 2.12 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 16 जुलाई है।

स्पनवेब नॉनवॉवन IPO की डिटेल्स

₹60.98 करोड़ का Spunweb Nonwoven का आईपीओ पूरी तरह से 63.52 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस SME IPO का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है। निवेशकों को मिनिमम 1,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। रिटेल निवेशकों को इस IPO में बोली लगाने के लिए न्यूनतम ₹2,16,000 के निवेश की जरूरत होगी। स्पनवेब नॉनवॉवन IPO का अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल किया जाएगा और शेयरों की लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE Emerge पर होगी।

विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्पनवेब नॉनवॉवन IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) इश्यू का रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें