Get App

SRM Contractors IPO : 3 अप्रैल को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की ये है राय

SRM Contractors IPO : सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 86.57 गुना सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में मिला है। इसे कुल 37.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 43.30 लाख शेयर हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 7:21 PM
SRM Contractors IPO : 3 अप्रैल को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की ये है राय
SRM Contractors IPO के शेयरों की कल यानी 3 अप्रैल को लिस्टिंग होने वाली है।

SRM Contractors IPO : जम्मू और कश्मीर स्थित ईपीसी कॉन्ट्रेक्टर एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के शेयरों की कल यानी 3 अप्रैल को लिस्टिंग होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों की डबल डिजिट में लिस्टिंग हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि कंपनी को लिस्टिंग पर मजबूत आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर, हेल्दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और कठिन इलाकों में प्रोजेक्ट्स के सफल एग्जीक्यूशन से सपोर्ट मिलेगा। नए वित्तीय वर्ष FY25 में मेनबोर्ड सेगमेंट में यह पहली लिस्टिंग होगी।

SRM Contractors IPO : क्या है एक्सपर्ट्स की राय

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह ने कहा, "कंपनी को प्रति शेयर 210 रुपये के सब्सक्रिप्शन प्राइस से लगभग 60 फीसदी का प्रीमियम हासिल होने की उम्मीद है।" पेस 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट अमित गोयल ने कहा कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 340-350 रुपये के रेंज में हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लगभग 60 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है।

SRM Contractors IPO : ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें