Get App

Stallion India Fluorochemicals IPO: 16 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड से कारोबार तक तमाम डिटेल

Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ के तहत 160.73 करोड़ रुपये के 1.79 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 38.72 करोड़ रुपये के 43.02 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 5:53 PM
Stallion India Fluorochemicals IPO: 16 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड से कारोबार तक तमाम डिटेल
Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह कंपनी रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 20 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। यह आईपीओ शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच आने वाला है।

Stallion India Fluorochemicals IPO के बारे में 

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ के तहत 160.73 करोड़ रुपये के 1.79 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 38.72 करोड़ रुपये के 43.02 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

शहजाद शेरियार रुस्तमजी के पास स्टैलियन में 94.6 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, गीतू यादव के पास पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में 5.37 फीसदी हिस्सेदारी है। एंकर निवेशकों के लिए यह पब्लिक इश्यू 15 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 23 जनवरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें