Get App

Standard Glass Lining IPO: लिस्टिंग के बाद बेच दें या बने रहें? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP

Standard Glass Lining IPO: ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 188 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 34.29 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 3:31 PM
Standard Glass Lining IPO: लिस्टिंग के बाद बेच दें या बने रहें? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP
Standard Glass Lining Technology IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग 13 जनवरी को होने वाली है।

Standard Glass Lining Technology IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग 13 जनवरी को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 183 गुना सब्सक्राइब हो गया। शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स ने मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर 60 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। इस आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसका इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये है।

Standard Glass IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 188 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 34.29 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Standard Glass IPO में लिस्टिंग के बाद क्या हो स्ट्रेटेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें