Get App

Standard Glass Lining Technology IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹123 करोड़, 6 जनवरी को खुलेगा ₹410 करोड़ का इश्यू

Standard Glass Lining Technology IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को फाइनल होगा और लिस्टिंग NSE, BSE पर 13 जनवरी को होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 11:03 PM
Standard Glass Lining Technology IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹123 करोड़, 6 जनवरी को खुलेगा ₹410 करोड़ का इश्यू
Standard Glass Lining Technology IPO में 210 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे।

Standard Glass Lining Technology IPO: फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का पब्लिक इश्यू 6 जनवरी को खुलने वाला है। IPO से पहले 3 जनवरी को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 123.01 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, "..एंकर निवेशकों को 140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 87,86,809 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।"

दिग्गज निवेशक आकाश प्रकाश के मालिकाना हक वाली अमांसा होल्डिंग्स, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सबसे बड़ी खरीदार रही। इसने 35 करोड़ रुपये के 25 लाख शेयर खरीदे हैं। कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 14 लाख से अधिक शेयर खरीदे हैं। क्लैरस कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, 3पी इंडिया इक्विटी फंड, ITI म्यूचुअल फंड और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले अन्य निवेशक रहे।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 87.86 लाख इक्विटी शेयरों में से 33.93 लाख शेयर 5 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए।"

प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें