Supriya Lifescience IPO: सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है और अब सभी की नजरें लिस्टिंग पर टिकी है, जिसे 28 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इस बीच अगर ग्रे मार्केट पर अगर नजरें डालें तो सुप्रिया लाइफसाइंज के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।