Get App

Supriya Lifescience IPO: 50% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, जानिए आज का लेटेस्ट GMP

Supriya Lifescience IPO 16 दिसंबर को खुला और 20 दिसंबर को बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2021 पर 6:19 PM
Supriya Lifescience IPO: 50% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, जानिए आज का लेटेस्ट GMP
Supriya Lifescience IPO के शेयरों की लिस्टिंग 28 दिसंबर को होने की उम्मीद है

Supriya Lifescience IPO: सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है और अब सभी की नजरें लिस्टिंग पर टिकी है, जिसे 28 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इस बीच अगर ग्रे मार्केट पर अगर नजरें डालें तो सुप्रिया लाइफसाइंज के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयर फिलहाल करीब 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। उनका कहना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत मिल रहा है कि सुप्रिया लाइफसाइंसेज के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग देखने को मिल सकती है।

Supriya Lifescience IPO GMP

बाजार के जानकारों के मुताबिक सुप्रिया लाइफसाइंसेज के शेयर शनिवार को 135 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जो कल के 140 रुपये पर GMP से 5 रुपये कम है। उन्होंने बताया कि इस GMP का मतलब है कि ग्रे मार्केट सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयर के 409 रुपये (274 रुपये + 135 रुपये ) पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है, जो उसके 274 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 50 फीसद अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें