Get App

Swiggy IPO: अपर प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर तय होने की उम्मीद, 11700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Swiggy IPO: मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्विगी आईपीओ 6-8 नवंबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा। यह इस वर्ष किसी प्राइवेट इंडियन कंपनी द्वारा सबसे बड़े आईपीओ में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 8:02 PM
Swiggy IPO: अपर प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर तय होने की उम्मीद, 11700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
Swiggy IPO: स्विगी अपने आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 390 रुपये तय कर सकती है।

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी अपने आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 390 रुपये तय कर सकती है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अपर प्राइस पर सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी का वैल्यूएशन 11.3 अरब डॉलर होगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए $1.35 बिलियन (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) जुटाने का है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा और इसमें 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

6-8 नवंबर के दौरान खुलेगा IPO

इससे पहले वीकेंड में मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्विगी आईपीओ 6-8 नवंबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा। यह इस वर्ष किसी प्राइवेट इंडियन कंपनी द्वारा सबसे बड़े आईपीओ में से एक है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार स्विगी के आईपीओ में लगभग 4,500 करोड़ रुपये का प्राइमरी कंपोनेंट शामिल है। इसके अलावा, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 6800 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें