अब स्टॉक मार्केट्स में भी स्विगी और जोमैटो के बीच घमासान देखने को मिलेगा। अब तक फूड डिलीवरी बिजनेस में दोनों के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिली है। स्विगी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। जोमैटो के शेयरों में पहले से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग हो रही है। स्विगी का आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। इसमें कंपनी 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर सकती है, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए प्रमोटर्स (इनवेस्टर्स) 6,500 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं।
