Get App

Swiggy IPO: स्विगी में ऐसा क्या है कि अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, राहुल द्रविड़ जैसे लोगों ने किया है निवेश?

स्विगी का मुकाबला BigBasket, Flipkart, और Zomato से है। Swiggy की शुरुआत श्रीहर्ष मजेटी, नंदन रेड्डी और राहुल जैमिनी ने की थी। शुरुआत में इसका फोकस सिर्फ फूड डिलीवरी पर था। लेकिन, अब यह हायपर लोकल डिलीवरी सर्विस भी ऑफर करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 11:44 AM
Swiggy IPO: स्विगी में ऐसा क्या है कि अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, राहुल द्रविड़ जैसे लोगों ने किया है निवेश?
स्विगी का आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है।

अब स्टॉक मार्केट्स में भी स्विगी और जोमैटो के बीच घमासान देखने को मिलेगा। अब तक फूड डिलीवरी बिजनेस में दोनों के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिली है। स्विगी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। जोमैटो के शेयरों में पहले से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग हो रही है। स्विगी का आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। इसमें कंपनी 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर सकती है, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए प्रमोटर्स (इनवेस्टर्स) 6,500 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं।

रामदेव अग्रवाल का भी निवेश 

आईपीओ से पहले Swiggy में वेंचर कैपिटल फर्मों ने निवेश किया है बल्कि बड़े फिल्म स्टार्स,स्पोर्ट्स स्टार और दूसरी सेलिब्रिटीज ने भी निवेश किया है। इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, राहुल द्रविड़, जहीर खान, रोहन बोपन्ना शामिल हैं। इस कंपनी में मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी निवेश किया है। ग्लोबल फंडों में SoftBank Vision Fund, Prosus, Accel और Elevation Capital का निवेश इस फूड डिलीवरी कंपनी में है।

2014 में हुई थी शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें