Tamilnad Mercantile Bank IPO: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा और निवेशक इसमें 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 सितंबर को खुलेगा। 832 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 1.58 करोड़ शेयर निवेशकों को जारी किए जाएंगे। जुटाई गए पैसों का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी को बढ़ाने में किया जाएगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल होगा और इसकी बीएसई व एनएसई पर 15 सितंबर को लिस्टिंग होगी।