आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने जा रही हैं। टाटा कैपिटल और ओयो जैसी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। इसके अलावा कई छोटी कंपनियां भी खुद को एसएमई प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट कराने के लिए आईपीओ पेश करने वाली हैं। ओयो नवंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है।
