Get App

IPO: आने वाले हैं Tata Capital, Oyo जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ, शुरू कर दें पैसे जुटाना

Tata Capital आईपीओ से 17,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह जानकारी कंपनी के अपडेटेड डीआरएचपी पर आधारित है। टाटा कैपिटल देश की बड़ी एनबीएफसी में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 4:59 PM
IPO: आने वाले हैं Tata Capital, Oyo जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ, शुरू कर दें पैसे जुटाना
कई छोटी कंपनियां भी खुद को एक्सचेंजों पर लिस्ट कराने वाली हैं।

आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने जा रही हैं। टाटा कैपिटल और ओयो जैसी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। इसके अलावा कई छोटी कंपनियां भी खुद को एसएमई प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट कराने के लिए आईपीओ पेश करने वाली हैं। ओयो नवंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है।

टाटा कैपिटल आईपीओ से 17000 करोड़ जुटा सकती है

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीते कुछ हफ्तों में बैंकिंग पार्टनर्स के साथ ओयो की बातचीत ने रफ्तार पकड़ी है। वैल्यूएशन गाइडेंस EBITDA का 25-30 गुना हो सकता है। उधर, Tata Capital आईपीओ से 17,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह जानकारी कंपनी के अपडेटेड डीआरएचपी पर आधारित है। टाटा कैपिटल देश की बड़ी एनबीएफसी में से एक है। कंपनी के आईपीओ का इनवेस्टर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें