Tata Tech IPO : करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक और कंपनी टाटा टेक मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2004 में ग्रुप का आखिरी आईपीओ था। 3,042 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। टाटा टेक इस हफ्ते लॉन्च होने वाले कुल पांच मेनबोर्ड आईपीओ में से एक है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
