Get App

Tata Tech का IPO ग्रे मार्केट में सबसे मजबूत, इस हफ्ते खुलने वाले अन्य इश्यू का क्या है हाल?

Tata Tech IPO : एनालिस्ट्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ग्रे मार्केट में टाटा टेक के शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 20, 2023 पर 6:04 PM
Tata Tech का IPO  ग्रे मार्केट में सबसे मजबूत, इस हफ्ते खुलने वाले अन्य इश्यू का क्या है हाल?
करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक और कंपनी टाटा टेक मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है।

Tata Tech IPO : करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक और कंपनी टाटा टेक मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2004 में ग्रुप का आखिरी आईपीओ था। 3,042 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। टाटा टेक इस हफ्ते लॉन्च होने वाले कुल पांच मेनबोर्ड आईपीओ में से एक है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।

ग्रे मार्केट में इस हफ्ते के आईपीओ का हाल

एनालिस्ट्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ग्रे मार्केट में ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक के शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध हैं। अगर इस भाव पर लिस्टिंग होती है तो निवेशकों को 70 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।

एक्सपर्ट्स ने इस मजबूत प्रीमियम का श्रेय कंपनी की हेल्दी फाइनेंशियल, उचित वैल्यूएशन, प्रोमिसिंग इंडस्ट्री आउटलुक के साथ भविष्य में पोटेंशियल ग्रोथ और टाटा ब्रांड को दिया। इसके अलावा, अनलिस्टेड मार्केट में गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयर करीब 34 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। फ्लेयर राइटिंग के शेयर करीब 20 फीसदी और IREDA के शेयर 19 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। जबकि फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज अपर मूल्य बैंड से करीब 8 फीसदी प्रीमियम पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें