Tata Technologies का आईपीओ 22 नवंबर को खुल गया है। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। यह करीब दो दशक में टाटा समूह का पहला आईपीओ है। इससे पहले 2004 में TCS का आईपीओ आया था। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 3,042.51 करोड़ का यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इश्यू में 6.08 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह कंपनी के पेड-अप कैपिटल का 15 फीसदी है। इस इश्यू को लेकर ज्यादातर एनालिस्ट्स की राय अच्छी है। लेकिन, कुछ चीजों को लेकर चिंता है। प्रतिद्वंद्वी कंपनियो के मुकाबले टाटा टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) कम है। बिजनेस के लिए कंपनी की निर्भरता Tata Motors और जगुआर लैंड रोवर पर है। कंपनी के बिजनेस में ऑटोमोटिव सेगमेंट की हिस्सेदारी बहुत ज्यादा है। इस इश्यू में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे मं बुनियादी बातें जान लेना जरूरी है।