Get App

World Athletics Championships 2025: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखें लाइव एक्शन

World Athletics Championships 2025 final: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम गुरुवार को टोक्यो में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष जेवलिन थ्रो फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली भिड़ंत होगी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:53 PM
World Athletics Championships 2025: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखें लाइव एक्शन
नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ 1 ही थ्रो में फाइनल का टिकट हासिल किया था

World Athletics Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला आज 18 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दुनिया के कई दिग्गज जेवलिन खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भी एक दूसरे से आमने-सामने होंगे। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले में भातर की नजर नीरज चोपड़ा पर रहेगी। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ 1 ही थ्रो में फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं पाकिस्तान की ओर से अरशद नदीम ने भी चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम गुरुवार को टोक्यो में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष जेवलिन थ्रो फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली भिड़ंत होगी।

पहले ही थ्रो में नीरज ने किया कमाल

ग्रुप ए में शामिल नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर का शानदार प्रदर्शन कर सीधे फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर ग्रुप बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और वह शुरुआती थ्रो में सिर्फ 76.99 मीटर तक ही पहुंच पाए। हालांकि, उन्होंने आखिरी मौके पर 85.28 मीटर का थ्रो कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। अब दोनों एथलीट एक बार फिर खिताब के लिए आमने-सामने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें