Get App

Tatva Chintan Pharma IPO: 16 जुलाई को खुलेगा पब्लिक इश्यू, जानिए प्राइस बैंड समेत अहम बातें

DRHP में आईपीओ के ऑफर फॉर सेल की साइज 225 करोड़ रुपये बताई गई थी। लेकिन अब इसको बढ़ाकर 275 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2021 पर 1:25 PM
Tatva Chintan Pharma IPO: 16 जुलाई को खुलेगा पब्लिक इश्यू, जानिए प्राइस बैंड समेत अहम बातें

Tatva Chintan Pharma IPO: गुजरात स्थिति तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ 16 जुलाई को खुलकर 20 जुलाई को बंद होगा। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

पहले कंपनी के DRHP में आईपीओ के ऑफर फॉर सेल की साइज 225 करोड़ रुपये बताई गई थी। लेकिन अब इसको बढ़ाकर 275 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस आईपीओ की लॉटसाइज 13 इक्विटी शेयर और उसके बाद 13 के गुणांक में है।

Zomato IPO: क्या कंपनी का वैल्यूएशन ज्यादा है, लॉन्ग टर्म में कितनी कामयाब रहेगी कंपनी

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 35 फीसदी रिटेल के लिए और 25 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसों को का इस्तेमाल अपनी दाहेज इकाई के विस्तार में आने वाला खर्च, वड़ोदरा स्थित शोध और विकास केंद्र के विकास में आने वाले खर्च और कंपनी की रोजमर्रा की जरूरतों में करेगी।

वडोदरा की तत्च चिंतन स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं। इन देशों में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं।

Paytm Money का नया फीचर, मार्केट में शुरुआत से पहले IPO के लिए कर पाएंगे अप्लाई

कंपनी को 31 मार्च, 2020 को खत्म वित्त वर्ष में 37.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि उसकी आय 263.23 करोड़ रुपये रही ती। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 20.54 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 206.3 करोड़ रुपये पर था।

इस इश्यू का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज करने वाले हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें