Tatva Chintan Pharma IPO: गुजरात स्थिति तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ 16 जुलाई को खुलकर 20 जुलाई को बंद होगा। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।