TechEra Engineering IPO: एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़े कंपोनेंट्स की सप्लायर टेकएरा इंजीनियरिंग, IPO के माध्यम से 35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सोर्सेज से मनीकंट्रोल को पता चला है कि प्राइस बैंड 75-80 रुपये की रेंज में हो सकता है। कंपनी जुलाई में लिस्ट होने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र सरकार, कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में से एक है। DRHP के अनुसार, IPO में 43,77,600 नए शेयर जारी होंगे।