Get App

TechEra Engineering ला रही IPO, ₹35 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश

TechEra Engineering IPO Details: कंपनी ने मार्च में अपना शुरुआती ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्ट्स दाखिल किया था। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रही है। शेयर SME सेगमेंट में लिस्ट होगा। TechEra ने वित्त वर्ष 2023 में 26.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इस दौरान कंपनी ने 1.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 8:41 AM
TechEra Engineering ला रही IPO, ₹35 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश
DRHP के अनुसार, TechEra Engineering IPO में 43,77,600 नए शेयर जारी होंगे।

TechEra Engineering IPO: एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़े कंपोनेंट्स की सप्लायर टेकएरा इंजीनियरिंग, IPO के माध्यम से 35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सोर्सेज से मनीकंट्रोल को पता चला है कि प्राइस बैंड 75-80 रुपये की रेंज में हो सकता है। कंपनी जुलाई में लिस्ट होने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र सरकार, कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में से एक है। DRHP के अनुसार, IPO में 43,77,600 नए शेयर जारी होंगे।

कंपनी ने मार्च में अपना शुरुआती ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्ट्स दाखिल किया था। यह NSE से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रही है। शेयर SME सेगमेंट में लिस्ट होगा। टेकएरा डिफेंस और कमर्शियल दोनों क्षेत्रों के लिए प्रिसीशन-इंजीनियर्ड एयरोस्पेस टूलिंग, क्रिटिकल कंपोनेंट्स, फिक्स्चर्स और ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट और सप्लाई में विशेषज्ञ है।

TechEra Engineering के क्लाइंट्स और वित्तीय स्थिति

कंपनी के क्लाइंट्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा बोइंग, टाटा लॉकहीड मार्टिन, गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा टेक्नोलोजिज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। DRHP के अनुसार, TechEra ने वित्त वर्ष 2023 में 26.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। वित्त वर्ष 2022 में यह 7.36 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 8.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 6.28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 76,000 रुपये का घाटा हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में इसने 1.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें