Get App

Tenneco Clean Air India IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1080 करोड़, आज 12 नवंबर से खुलेगा ₹3600 करोड़ का इश्यू

Tenneco Clean Air India IPO: कंपनी का दावा है कि वह भारत में कमर्शियल ट्रकों के लिए क्लीन एयर सॉल्यूशंस और पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के लिए शॉक एब्जॉर्बर और स्ट्रट्स की सबसे बड़ी सप्लायर है। जून 2025 तिमाही में टेनेको क्लीन एयर इंडिया का शुद्ध मुनाफा 168.09 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 8:32 AM
Tenneco Clean Air India IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1080 करोड़, आज 12 नवंबर से खुलेगा ₹3600 करोड़ का इश्यू
Tenneco Clean Air India में अमेरिका के टेनेको समूह का भी निवेश है।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO आज 12 नवंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने 58 एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए। टेनेको क्लीन एयर ने मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए अपर प्राइस बैंड पर 2.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया। इनमें से 1.47 करोड़ इक्विटी शेयर 17 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए। इनमें SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC AMC, कोटक महिंद्रा AMC, एक्सिस म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल AMC, इनवेस्को, क्वांट म्यूचुअल फंड, एडलवाइस और सुंदरम म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसे अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया। इसके अलावा, नोमुरा फंड्स, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और गोल्डमैन सैक्स सहित ग्लोबल निवेशकों ने भी पैसे लगाए।

कितना बड़ा है IPO

कंपनी में अमेरिका के टेनेको समूह का भी निवेश है। टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO 3600 करोड़ रुपये का है। यह 14 नवंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 378-397 रुपये प्रति शेयर है। इसमें प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स की ओर से 9.07 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO से होने वाली इनकम शेयर बिक्री करने वाले के पास जाएगी, कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 नवंबर को हो सकती है। Tenneco Clean Air का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 397 रुपये से 61 रुपये या 15.37% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें