ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO आज 12 नवंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने 58 एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए। टेनेको क्लीन एयर ने मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए अपर प्राइस बैंड पर 2.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया। इनमें से 1.47 करोड़ इक्विटी शेयर 17 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए। इनमें SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC AMC, कोटक महिंद्रा AMC, एक्सिस म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल AMC, इनवेस्को, क्वांट म्यूचुअल फंड, एडलवाइस और सुंदरम म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
