इस हफ्ते लॉन्च हुए तीन IPO- मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin), आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) और हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले किसी कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में लिस्ट होता है। ग्रे मार्केट एक ऐसा गैर-आधिकारिक प्लेटफॉर्म है, जहां शेयरों की ट्रेडिंग उनके आवंटन से काफी पहले शुरू हो जाती है। लिस्टिंग प्राइस के बारे में आइडिया हासिल करने के लिए ज्यादातर इनवेस्टर ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर रखते हैं।