Tolins Tyres IPO: टॉलिन्स टायर्स का आईपीओ 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। केरल स्थित कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी आने वाले कुछ दिनों में निर्गम के लिए मूल्य बैंड की घोषणा करेगी। निवेशकों के पास आईपीओ में 11 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 6 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। टायर बनाने वाली इस कंपनी का इरादा फ्रेश इश्यू कंपोनेंट के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके अलावा, शेष 30 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रूट के जरिए जुटाए जाएंगे।
