Get App

Unified Data-Tech Solutions IPO: 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO 22 मई से, इस भाव पर लगेगी बोली

Unified Data-Tech Solutions IPO के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 16, 2025 पर 11:24 PM
Unified Data-Tech Solutions IPO: 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO 22 मई से, इस भाव पर लगेगी बोली
Unified Data-Tech Solutions IPO में एंकर निवेशक 21 मई को बोली लगा सकेंगे।

Unified Data-Tech Solutions IPO: मुंबई बेस्ड IT सर्विस प्रोवाइडर यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस 22 मई को अपना IPO लेकर आ रही है। इसके लिए प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है। यह कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के बाद चालू वर्ष 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा। कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक का IPO 169.37 करोड़ रुपये का था। यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस अपने इश्यू से 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

IPO में 52.92 लाख शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी के प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी को IPO से कोई इनकम नहीं होगा, पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले के पास जाएगा। IPO में एंकर निवेशक 21 मई को बोली लगा सकेंगे।

इश्यू की क्लोजिंग 26 मई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 29 मई को BSE SME पर होगी। IPO के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है।

किस तरह के IT सॉल्यूशंस देती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें