Unified Data-Tech Solutions IPO: मुंबई बेस्ड IT सर्विस प्रोवाइडर यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस 22 मई को अपना IPO लेकर आ रही है। इसके लिए प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है। यह कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के बाद चालू वर्ष 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा। कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक का IPO 169.37 करोड़ रुपये का था। यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस अपने इश्यू से 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।