Get App

Upcoming IPO : इस हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ, 1 लिस्टिंग भी, जानिए तमाम डिटेल

Upcoming IPO This Week : इस हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें Jyoti CNC Automation, IBL Finance, New Swan Multitech और Australian Premium Solar शामिल हैं। इसके अलावा, इस हफ्ते एक कंपनी की लिस्टिंग भी होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 07, 2024 पर 2:47 PM
Upcoming IPO : इस हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ, 1 लिस्टिंग भी, जानिए तमाम डिटेल
Upcoming IPO : आने वाले हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज होती दिख रही है।

Upcoming IPO : आईपीओ के लिहाज से नए साल 2024 की शुरुआत शांत रही। हालांकि, अब आने वाले हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज होती दिख रही है। दरअसल, इस हफ्ते चार कंपनियां आईपीओ के साथ दलाल स्ट्रीट पर उतरने जा रही हैं। ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 1100 करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगी। इन कंपनियों में Jyoti CNC Automation, IBL Finance, New Swan Multitech और Australian Premium Solar शामिल हैं। इसके अलावा, इस हफ्ते एक कंपनी की लिस्टिंग भी होगी।

Jyoti CNC Automation IPO

यह मौजूदा कैलेंडर ईयर में मेनबोर्ड सेगमेंट में पहला आईपीओ है। यह इश्यू 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 315-331 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें नए शेयर जारी होंगे और OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी पूरे इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल अपने लिए करेगी।

राजकोट स्थित मेटल-कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन निर्माता कर्ज चुकाने के लिए 475 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें