Get App

Upcoming IPO : Mamaearth समेत तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, जानिए क्या है इनका प्लान

डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer फ्लैगशिप ब्रांड Mamaearth की ओनर है। इसने पिछले साल दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 8:54 PM
Upcoming IPO : Mamaearth समेत तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, जानिए क्या है इनका प्लान
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है।

Upcoming IPO :आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है। इन कंपनियों में होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer), इंडेजीन (Indegene) और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) शामिल हैं। यहां हमने इन तीनों आईपीओ से जुड़ी तमाम जानकारी दी है।

Honasa Consumer IPO

डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer फ्लैगशिप ब्रांड Mamaearth की पेरेंट कंपनी है। इसने पिछले साल दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 4.68 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

कंपनी रजिस्ट्रार के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 80 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू का आकार कम जाएगा। आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल ब्रांड के लिए विज्ञापन खर्च में किया जाएगा। इसके अलावा, नए EBO (एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट) स्थापित करने, नए सैलून स्थापित करने के लिए सब्सिडियरी कंपनी भबानी ब्लंट हेयरड्रेसिंग (BBlunt) में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी खर्च किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें