Upcoming IPO :आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है। इन कंपनियों में होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer), इंडेजीन (Indegene) और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) शामिल हैं। यहां हमने इन तीनों आईपीओ से जुड़ी तमाम जानकारी दी है।
