अक्टूबर के पहले हफ्ते में IPO बाजार में खूब हलचल रहेगी। कई आईपीओ इस हफ्ते क्लोज हो रहे हैं, जबकि कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग इस हफ्ते होने वाली है। इनमें कई MSME सेगमेंट के शेयर भी शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से आईपीओ मार्केट गुलजार रहा है। कई कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हुई है, जिससे उन निवेशकों को मोटी कमाई करने का मौका मिला है, जो सिर्फ लिस्टिंग गेंस के लिए आईपीओ में पैसे लगाते हैं। Valiant Laboratories का आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। यह 27 सितंबर को खुला था। पैरासीटामोल बनाने वाली इस कंपनी का इश्यू खुलने के तीसरे दिन 2.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। Plaza Wires का आईपीओ 29 सितंबर को खुला था। इसमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है।