Get App

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के IPO को SEBI से मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डिटेल

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ₹1,471 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:02 PM
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के IPO को SEBI से मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डिटेल
इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Urban Company IPO: होम सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली अर्बन कंपनी को आखिरकार SEBI से अपने IPO की मंजूरी मिल गई है। कंपनी अपने पब्लिक ऑफर के जरिए लगभग ₹1,900 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। अर्बन कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ₹1,471 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

बता दें कि कंपनी के शुरुआती निवेशक जैसे- एक्सेल इंडिया, बेसेमर इंडिया, एलिवेशन कैपिटल और टाइगर ग्लोबल इस आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

IPO से जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी नए शेयरों से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अगले तीन सालों में अपनी ग्रोथ के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें